जनरल डिब्बों में यात्रा करने वालों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा: धक्का मुक्की और भीड़भाड़ से सामान्य आदमी को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने बॉयो मेंट्रिक टोकन सिस्टम शुरू किया है।इसमे यात्रियों को फिंगरप्रिंट की सहायता से टोकन दिए जाएंगे व पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेंगी।
इसका पहला सफल परिक्षण मुंबई के छत्रपती शिवाजी टर्मिनल से लखनऊ तक पुष्पक एक्सप्रेस पर किया गया अब उसके बाद कई अन्य और ट्रेन पर किया जा रहा है ।इनमे ,”अमरावती एक्सप्रेस,जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस,गोल्डन टेम्पल मेल आदि मे टोकन सिस्टम चालू कर दिया गया हैं ।रेलवे पुलिस की निगरानी मे टोकन का वितरण पहले आओ पहले पाओ के अधार पर होता हैं । जिसके फायदे बहुत है टोकन के लिये फिंगर प्रिंट देना होगा जिससे अपराधो पर रोक लगेगी बोगी की क्षमता के अनुसार टोकन का वितरण होगा इसके फायदे अनचाही भीड से राहत मिलेगी ।
निखिल दुबे