आरा – बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट) एवं राष्ट्रीय महिला शिक्षक मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 एवं शिक्षा बचाओं को लेकर एकदिवसीय कंवेंशन का आयोजन किया गया। शिक्षक संघ के प्रयास से राज्य के सभी जिलों में कंवेंशन के माध्यम से केंद्र सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षकों को इस पर विमर्श एवं समीक्षा का अवसर प्रदान कर रहा है। इस एकदिवसीय
कंवेंशन का उद्घाटन महासचिव बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट, बिहार प्रदेश ब्रजराज कुमार चौधरी, प्रमंडलीय संघर्ष सचिव, भागलपुर प्रमंडल, कमलेश कुमार, राज्य सचिव, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट, राष्ट्रीय महिला शिक्षक मोर्चा की महासचिव कुमारी अल्का, राज्य कोषाध्यक्ष अंजू कुमारी, सेवानिवृत्त शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट, भोजपुर के जिलाध्यक्ष राजाराम सिंह”प्रियदर्शी” एवं मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष
कृष्ण सिंह ने किया। इस मौके पर राजाराम सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारतवर्ष की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर आयोगों का गठन तो किया गया लेकिन शिक्षा की बेहतरी के लिए ये नीतियां बहुत कारगर सिद्ध नहीं हो पाई। इस मौके पर जिले के सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने केंद्र सरकार की नयी शिक्षा नीति 2019 के संदर्भ में अपने विचार रखे तथा वक्ताओं के विचारों से अवगत हुए।
बिहार / ब्यूरो