लिंफेटिक फाइलेरायसिस यानी हाथी पांव एक गंभीर सामुदायिक स्वास्थ्य समस्याएं है इसरो का प्रभाव बिहार सहित भारत के 16 राज्यों एवं 5 केंद्र शासित प्रदेश में है फाइलेरिया नामक बीमारियों के नियंत्रण हेतु डॉक्टर राजनंदन प्रसाद डॉ राजेश पांडे ने विस्तार रूप से जानकारी दी इस रोग के रोकथाम के लिए दवाइयों के साथ इस रोग के होने के कारणों का भी खुलासा किया क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से फैलता है । यह एक गंभीर रोग है जिसके कारण शरीर के अंगों में सूजन आ जाती है आमतौर पर बचपन में होने वाला व्यसन का मन इसका प्रणाली नुकसान पहुंचाता है या से जुड़ी विकलांगता जैसे लिंफोएडिमा पैरों में सूजन एवं हाइड्रोसील अंडा कोश की थैली में सूजन के कारण लोगों का इसके आजीविका एवं काम करने की क्षमता प्रभावित होती है ।