अमित शाह ने राज्य सभा में रचा इतिहास, जम्मू कश्मीर पुनर्गठन और अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले के बाद कश्मीर सहित पुरे देश मे हर्ष ब्याप्त हो गया.
जनता दल यूनाइटेड समेत कांग्रेस ने विरोध किया, यह समझ से परे है इन लोगों ने 370 धारा का सपोर्ट क्यों किया, कांग्रेस के रणनीतिकारों को पता कि देश के हजारों करोड़ रुपया कश्मीर की सुरक्षा पर खर्च होता है, क्या रुपया भारतीय टैक्स के अदा किए हुए रुपया नहीं है, भारत का रुपया कश्मीर पर खर्च होता है क्या कश्मीर भारत का अंग नहीं हो सकता, जवाहरलाल नेहरू ने जो गलती की क्या उसे सुधार नहीं जा सकता. 70 साल पहले लाल नेहरू के गलत निर्णय के चलते देश को हजारों करोड़ रुपिया कश्मीर पर खर्च होता रहा है लेकीन कश्मीर के तीन बड़े नेता कभी भी भारत समर्थन की बात नहीं करते रहे, कश्मीर के तीनों बड़े नेता, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, क्या यासीन मलिक की भाषा नहीं बोलते हैं. क्या कश्मीर पर उस कश्मीर को उसी हाल पर छोड़ देना चाहिए था. नरेंद्र मोदी ने 370 पर बिल लाकर इतिहास रच दिया. आने वाले 30 वर्षों तक नरेंद्र मोदी अमर हो गये. प्रधानमंत्री मोदी पद से हटाने वाला कोई भी विपक्ष नहीं होगा. गुलाम नबी आजाद जब राज्य सभा में बोल रहे थे, क्या किसी भारतीय को अच्छा लग रहा था. मैं कश्मीर में रह रहे अपने कुछ कश्मीर के अभिन्न मित्रों से बात किया, उन्होंने बताया सब नेताओं का ही किया धरा है. कश्मीरी आवाम कहीं दूर दूर तक नहीं है. कश्मीरी आवाम में खुशी व्याप्त है. यह फैसला आवाम के हित में किया गया है. पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर के रिपोर्ट को मंगाया, आवाम के राय को जाना, जनता की नब्ज टटोली, फिर इतना बड़ा फैसला लिया.
मोदी का यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस बयान का जवाब है, जिसमे ट्रंप ने कहा था अमेरिका कश्मीर में मध्यस्थ की भूमिका अदा कर सकता है, ट्रंप के मुँह पे करारा तमाचा है. ट्रम्प अपने आधिकारिक मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय दूसरे देशों के मुद्दों पर आँख गड़ाए बैठे रहते हैं.
नीतीश कुमार समेत कांग्रेस का रुख देख कर पूरा देश हैरान रह गया
एक कुछ नीति नियंता अपने आप को भारतीय टैक्सपेयर, जनमानस से अपने आप को ऊपर समझते हैं, इनको देशहित से कुछ लेना-देना नहीं है. यह वोट बैंक की राजनीति के कारण, अभी किसी विदेशी को भी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार कर सकते हैं. कांग्रेस के मुख्य सचेतक ने राज्य सभा मे कल कहा, कांग्रेस पार्टी अपने भूल को सुधारने के बजाय, आज देश के साथ बहुत बड़ा भूल कर रही है. कांग्रेस के बड़े नेता जनार्दन त्रिवेदी ने कहा नेहरू के भूल को मोदी ने ठीक किया. विपक्ष के कुछ गिने-चुने दल ने इसका विरोध अपने वोट बैंक के लिए किया. अमित शाह ने एक झटके में जवाहरलाल नेहरू के किए हुए भूल को सुधारते हुए आज के दिन इतिहास रच दिया,
आम जन मानस मे हर्ष है.
कौशलेन्द्र पाण्डेय