भारत सरकार के स्मार्ट सिटी के लिस्ट मे पंजाब के लुधियाना का नाम भी है पर यहा कुछ भी स्मार्ट नही हुआ यह शहर मे सरकार के तरफ से कोई ध्यान नही दिया जा रहा सरकार द्वारा लागू कोई स्कीम का फायदा लुधियाना के आम जनता को नही मिलता सरकार की मुख्य ऐजेंडा मे से एक बिजली है जिसकी समस्या बहुत ही बडी है लुधियाना स्थित ढंडारी खुर्द दीप कॉलोनी शनिवार मण्डी इलाके मे लाईट पिछ्ले कुछ दिनो से रोज रात्रि 8 बजे से 9 बजे के बीच कट जाता है,भारत सरकार द्वारा जारी नम्बर 1912 पर कॉल करके कॉम्प्लेन करने पर कोई समाधान नही हो रहा रात्रि लाईट कटने के बाद अगले दिन लाईट चालू होता है, कई बार पुरा दिन लाईट गायब रहता है , मंगलवार रात्रि 8 बजे लाईट कटने की सूचना बिजली दफ्तर दि गयी 1912 पर कॉल किया गया पर लाईट चालू नही हुआ इसपर इलाका वासियो ने सरकार पर नारे बाजी करी,लाईट की समस्या का कोई हल नही हो रहा इलाके मे स्थित बैंक ऑफ़ बरौडा और स्टेट बैंक मिनी ब्रांच है ।जिसमे ग्राहको को लाईट ना रहने की वजह से बहुत दिकतो का सामना करना पड रहा है ग्राहको को बिना लेंन देंन किये वापिस जाना पड रहा है ये है स्मार्ट सिटी लुधियाना ,”सरकार अपने बडे बडे वादे ही करती है और वादो को पुरा करने के समय विफल हो जा रहे है लाईट कटने की समस्या से गुसाए लोगो के जमकर सरकार के विरोध मे नारे लगाये.
निखिल दुबे