नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने बताया कि रेल मंत्रालय ने समझौता एक्सप्रेस को स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों पहले ही इस ट्रेन के लिए टिकट खरीद लिए हैं, वे लाहौर से डीएस ऑफिस से अपनी राशि वापस ले सकते हैं।
22 जुलाई 1976 को शुरू हुई थी समझौता एक्सप्रेस
1971 के युद्ध के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता में दोनों देशों के बीच ट्रेन चलाने पर सहमति बनी थी। इसके तहत यह समझौता एक्सप्रेस 22 जुलाई 1976 को शुरू हुई थी। इस ट्रेन में 6 स्लीपर और 1 एसी 3-टियर कोच है। भारत की ओर से यह दिल्ली और पाकिस्तान की ओर से लाहौर से इस एक्सप्रेस का संचालन होता है।
भारत आ रही समझौता एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर पर रोका था
इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत आ रही समझौता एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर पर रोक दिया था। पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है। अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता का कहना है पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से संदेश आया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को ले जाएं। फिलहाल भारतीय ड्राइवर और गार्ड समझौता एक्सप्रेस को लेकर अटारी पहुंच गए हैं।
भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर भी लगाई रोक
बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा दी है। पाक पीएम इमरान खान की सहायक डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने यह जानकारी दी है। अवान ने कहा है कि अब पाकिस्तानी सिनेमाघरों पर भारत की कोई फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान ने भारत से सभी द्विपक्षीय संबंध खत्म की बात कही थी।