नई दिल्ली,
भारत ने अभी-अभी जो जम्मू-कश्मीर को लेकर फैसला लिया है, उससे सबसे ज्यादा अगर किसी को परेशानी या फिर दिक्कतें हो रही हैं तो वह है पाकिस्तान। बता दें कि पाकिस्तान लगातार कुछ ऐसे फैसले ले रहा है, जो उसकी बौखलाहट साफ दिखा दे रहा है।
वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने 9 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को पाकिस्तान के मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने साफ कहा कि भारत ने दुनिया के सामने अपनी स्थिति बता दी है कि… हमने जो भी फैसला लिया है, वह हमारा आंतरिक मामला है। रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान जो अभी कदम उठा रहा है, वह उसकी बौखलाहट ही तो है।
दूसरी ओर पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने की खबर पर रवीश कुमार का कहना है कि इसको लेकर पाकिस्तान ने खुद ही सफाई दे दी है… और आगे क्या बोला जाए। एयरस्पेस को बंद नहीं किया गया है, बल्कि उसके कुछ रूट में बदलाव किया गया है। यही नहीं, रवीश कुमार ने आगे यह भी कहा कि पाकिस्तान जो भी फैसले ले रहा है, हमने उनसे उन फैसलों पर विचार करने को भी आग्रह किया है। वह सिर्फ ये फैसले इसलिए ले रहा है ताकि दुनिया को इस ओर बड़े ही आसानी से आकर्षित कर सके।
और तो और पाकिस्तान के द्वारा दुनिया के सामने इस मुद्दे को उठाए जाने पर रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को हर मंच पर जवाब अवश्य मिलेगा। हमने दुनिया के सभी देशों से कह दिया है कि ये हमारा आंतरिक मामला है… और ऐसे में इसमें किसी को कोई दिक्कत भी नहीं होनी चाहिए।
आगे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान को समझाते हुए अपनी बात कुछ प्रकार रखीं कि – “इस वक्त अपने देश के विकास पर ध्यान देना चाहिए और क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद पर रोक लगानी चाहिए। साथ ही पाकिस्तान को इस बात को समझना चाहिए कि हमने जो भी फैसला लिया है, वह हमारा आंतरिक मसला है…”
प्रिया सिन्हा