दिल्ली,
लोकसभा में करारी हार के बाद से ही कांग्रेंस में पार्टी अध्यक्ष को लेकर काफी खलबली मची हुई थी। वहीं, राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही सबसे बड़ा सवाल यह सामने आ रहा है कि आखीर कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा???
आज वह दिन आ ही गया जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होने जा रही है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में यह बैठक तो शुरू भी हो गई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में नेताओं से अध्यक्ष के नाम पर सलाह ली जाएगी और चर्चा की जाएगी।
दूसरी ओर, राहुल गांधी की चाह यह है कि पार्टी के नेता नए अध्यक्ष का फैसला करें। खबरों की मानें तो राहुल गांधी ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को कहा है कि इस मसले पर और चर्चा कीजिए और सलाह मशवरा कीजिए। बताया जा रहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी चर्चा करेगी और अगले दो-तीन दिन तक तमाम सदस्य उसके बाकी नेताओं से चर्चा करके नाम तय करने की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।
यही नहीं, राहुल गांधी पहले ही नेताओं से यह बात कह चुके हैं कि उन्होंने पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से अनुरोध किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव करने से पहले 3-4 दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों के मत और विचार ले लिए जाएं। बता दें कि राहुल गांधी को इस्तीफा दिए 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है।
प्रिया सिन्हा