हरियाणा
, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अकसर अपने विवादित बयान के कारण बुरे फंस जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ और वह सफाई देते हुए नज़र आए कि – “मैं कश्मीर की लड़कियों को अपनी बेटियां मानता हूं… मेरा आशय कोई गलत टिप्पणी करने का नहीं था… देश की हर बेटी हमारी बेटी है…”
दरअसल, 370 अनुच्छेद के हट जाने पर सीएम खट्टर कुछ ज्यादा ही खुश हो गए और वह बिना सोचे-समझे विवादित बयान दे गए। उन्होंने कहा था कि – “अनुच्छेद 370 के हटने के बाद अब लड़कियों को शादी के लिए कश्मीर से लाया जा सकता है… अब हम भी शादी के लिए कश्मीरी लड़की ला सकते हैं…”
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने साफ कहा कि – “हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वो बिहार से ‘बहू’ लाएंगे… आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है… अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे…” बस हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस बयान को लेकर ही बवाल मच गया।
वहीं, इस विवादित बयान को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राहुल गांधी ने भी खट्टर को आड़े हाथों ले लिया है। स्वाति मालीवाल ने सीएम खट्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तक की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि – “इस वाहियात बयान पर मनोहर लाल खट्टर को शर्म आनी चाहिए… मुख्यमंत्री सड़क छाप रोमियो की भाषा बोल रहे हैं… इनके लिए महिला एक वस्तु के समान है…”
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हैं कि पूरा देश उनके साथ है… लेकिन एक नालायक मुख्यमंत्री अभद्र बातें बोलकर हिंसा भड़का रहा है… इनके खिलाफ एफआईआर ज़रूर दर्ज होनी चाहिए…”
प्रिया सिन्हा