दिल्ली,
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म क्या हुआ… उसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार का पूरा जोर अब राज्य में हालात सामान्य करने पर ही है। 10 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल अनंतनाग के बाद पुलवामा जा पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से दिल खोलकर मुलाकात की। बता दें कि पुलवामा में धारा-144 में ढील दे दी गई है।
वहीं, खबरों के अनुसार श्रीनगर में भी धारा-144 में काफी छूट दी गई है और10 अगस्त की शाम से ही लैंडलाइन, मोबाइल वॉइस कॉल सुविधाएं भी बहाल कर दी जाएंगी। हालांकि इंटरनेट पर अभी काफी रोक बरकरार रखी गई है। यही नहीं, अजीत डोभाल अनंतनाग में बकरीद (ईद) की तैयारियों को देखने भी पहुंचे थे और वहां के स्थानीय लोगों व बच्चों से मुलाकात भी की। गौरतलब है कि घाटी में चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है। एनएसए (NSA) अजीत डोभाल भेड़ मंडी भी गए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनंतनाग लंबे समय से आतंक की मार झेलता आ रहा है।
हालांकि इससे पहले बुधवार को एनएसए अजीत डोभाल ने शोपियां जिले में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर उनके साथ लंच भी किया था। दरअसल, उनका लंच प्रोग्राम यह दिखाने के लिए था कि घाटी के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। बताते चलें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने के लिए ही अजीत डोभाल कश्मीर पहुंचे हुए हैं।
प्रिया सिन्हा