कश्मीर,
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बकरीद 12 अगस्त, 2019 को मनायी जाएगी और इससे पहले घाटी के माहौल पर सबकी नजरें गढ़ी हुईं हैं। बता दें कि आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद से ही तनाव की स्थिति के अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन अभी तक कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटित हुई है। एक ओर जहां, जम्मू से धारा-144 हटा ली गई है तो वहीं दूसरी ओर कश्मीर में कुछ जगहों पर ढील भी दे दी गई है।
गौरतलब है कि बकरीद को देखते हुए सरकार ने अहम कदम उठाए हैं और साथ ही प्रशासन की ओर से घरों पर एलपीजी और सब्जियां भी पहुंचाई जा रही हैं। यही नहीं, बकरीद के त्योहार के दिन सबकी छुट्टी रहती हैं लेकिन इस बार घाटी में बैंक और करीब 3500 राशन की दुकानें खुली रहेंगी।
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि धारा 370 हट जाने के बाद घाटी में पहले से ज्यादा शांति हो गई है। यही नहीं, वहां के स्थानीय लोग इसका जमकर समर्थन कर रहे हैं। ईद से पहले यहां हालात सामान्य हैं बल्कि पहले ऐसे खास मौके पर ज्यादा तनाव रहा करता था।
प्रिया सिन्हा