लुधियाना.
आज श्रावण का अंतिम सोमवार है ,वही पुरे देश के मन्दिरो मे भक्तो का ताता लगा है भगवान शिव के दर्शन करने को साथ ही मान्यता है कि सावन के आखिरी सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती हैं। यही नहीं, इस दिन भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना करने से बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है। लुधियाना गोबिन्दगढ स्थित श्री राधा रमन मन्दिर प्रांगन मे भी पूजा करने वालो का भीड उमड़ा है , भगत रुद्राभिषेक करवा रहे है तो कई पूजा अर्चना मे लिन दिखे मन्दिर कमिटी ने अंतिम सोमवार के दिन मन्दिर मे खास प्रबंध किया है पुजारी श्री ओम प्रकाश तिवारी जी ने पूजा की विधियों का वर्णन किया भगवान शिव की पूजा में बेल के पत्ते और धतुरा का इस्तेमाल जरूर करें। मान्यता है कि शिव को ये बहुत पसंद है। इसके अलावा उन्हें गंगा जल अर्पित करें। इस दिन उपवास रखने की मान्यता है। वैसे, अगर आप उपवास नहीं रख पाते हैं तो एक समय भोजन या फिर फल ग्रहण कर सकते हैं। भगवान शिव की पूजा के बाद व्रत कथा जरूर सुनें या पढ़ें। इसके बाद आप फल ग्रहण करें। इस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए सभी दुर्गुणों से दूरी बनाकर रखें और सच्चे मन से शिव की पूरे दिन अराधना करें तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
निखिल दुबे