श्री नगर,
देशभर में आज बकरीद मनाई जा रही है।जम्मू-कश्मीर में आज कड़ी सुरक्षा के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पूरी घाटी में धारा 144 लागू है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं. इस बीच कश्मीर के लोगों ने ईद का त्योहार मनाया. सोमवार सुबह श्रीनगर समेत अन्य शहरों में लोग ईद की नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद में पहुंचे. प्रशासन की तरफ से लोगों को नमाज़ पढ़ने के लिए धारा 144 में कुछ ढील दी गई थी.
श्रीनगर से ईद की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें स्थानीय लोग पुलिसवालों के साथ ईद मनाते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान लोग पुलिसवालों से गले भी मिले. इस दौरान पुलिसवालों ने कई मस्जिदों में मिठाई भी बांटी.जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में कहा कि आज घाटी में अलग-अलग स्थानों पर बिना किसी हिंसा के शांति के साथ ईद की नमाज़ अदा की गई. रविवार को पुलिस और प्रशासन की तरफ से स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ईद की तैयारियों का जायजा लिया गया था.
पुलिस के अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से भी घाटी में ईद की जानकारी दी गई. गृह मंत्रालय के मुताबिक, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, बांदीपोरा समेत कई अन्य शहरों में बिना किसी हिंसा के नमाज़ अदा की गई.
सफी आलम