अकसर विवादों में घिरे रहने वाले मणिशंकर अय्यर ने अपने लेख फिलीस्तीन का जिक्र किया है और कहा है कि नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने अपनी शिक्षा अपने गुरु बेंजामिन नेतान्याहू से ली और कश्मीरियों की आजादी, गरिमा और आत्मसम्मान को कुचलना भी इन लोगों ने इन्हीं से सीखा है। वहीं, इजरायल पर भी बरसते हुए अय्यर ने कहा कि 70 सालों से इजरायल भी फिलीस्तिनियों के खिलाफ क्रूर ऑपरेशन चलाए जा रहा है।
हाल ही में अपने विवादित बयानों से कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा कर चुके पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर ने अब एक और विवादित टिप्पणी देकर बुरे फंस गए हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि – “नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश के उत्तरी बॉर्डर पर एक फिलीस्तीन बना दिया है…” यही नहीं, मणिशंकर अय्यर ने एक अखबार में लिखे एक लेख में यह बात भी कही है कि मोदी-शाह ने ये पढ़ाई अपने गुरु बेंजामिन नेतान्याहू और यहूदियों से ही ली है। कांग्रेस नेता ने आगे यह भी कहा है कि मोदी और शाह ने इनसे सीखा है कि कश्मीरियों की आजादी, गरिमा और आत्म सम्मान को कैसे रौंदना है? मणिशंकर अय्यर का मानना है कि अच्छे दिन के बजाय, संसद ने जो तय किया है वह घाटी में एक लंबी और अंधेरी रात है और शायद देश के बाकी हिस्सों में भी ऐसा ही होगा। यही नहीं, सांप्रदायिकता को उभारने की कोशिश भी पूरी होगी, राजनीतिक तनाव बढेंगे, आतंकवाद पैदा होगा, सशस्त्र संघर्ष की स्थिति पैदा होगी, गुरिल्ला वार भी हो सकता है।अंत में अय्यर ने कहा है कि “1971 में पूर्वी पाकिस्तान में भी यही हुआ था, अब हमलोग भी ऐसी ही एक आपदा अपने सिरपर ला रहे हैं, इसलिए सावधान रहिए |
प्रिया सिन्हा,नई दिल्ली