मुकेश अंबानी ने जीयो (JIO) को लॉन्च कर सबके दिलों में अपनी एक खास जगह तो पहले ही बना ली है लेकिन उनकी सोच यहीं खत्म नहीं हुई और वह लोगों के लिए कुछ बड़ा और अच्छा करने जा रहे हैं… जी हां, अब वह जल्द ही Jio Gigafiber प्रीमियम सर्विस का ऐलान करने जा रहे हैं, जिसके तहत प्रीमियम ग्राहक घर बैठे और रिलीज़ होने के साथ ही हर नई फिल्म देख सकेंगे। बता दें कि इसे जियो की ओर से ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का नाम दिया गया है।
बता दें कि रिलायंस की यह खास सर्विस साल 2020 से लॉन्च हो जाएगी। यानी कि अब जब भी कोई फिल्म थिएटर में रिलीज़ होगी, तभी आप अपने घर पर उसे देख सकेंगे और आपको येटर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। वहीं, मुकेश अंबानी ने जियो फाइबर सर्विस का भी ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 सितंबर से शुरू होने वाले जियो फाइबर के प्लान 100 Mbps से शुरू होंगे। इस खास जियो फाइबर सर्विस के लिए ग्राहकों को 700 रुपये से 10 हजार रुपये तक का चार्ज देना होगा। यही नहीं, इस सर्विस के सभी प्लान में वॉयस कॉल आजीवन फ्री भी मिलेंगी। जियो फाइबर सर्विस की मदद से आपके सारे इंटरनेशनल कॉलिंग सस्ते हो जाएंगे। गैरतलब है कि
अमेरिका और कनाडा कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड प्लान 500 रुपये प्रति महीने का होगा।