सबसे पहले ध्वजारोहण की 71 साल पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए पूर्णियावासियों ने बुधवार देर रात 12 बजकर 01 मिनट पर तिरंगा फहराया। शहर के झंडा चौक पर मध्य रात्रि को जमा हुए सैकड़ो लोगों, राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान किया। बाद में मिठाई का वितरण किया गया। इस बार ध्वजारोहण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। बता दें कि हर साल होने वाले इस कार्यक्रम को राजकीय दर्जा देने की मांग जोर-शोर से उठ रही है।