दिल्ली,
कश्मीर से क्या 370 अनुच्छेद की समाप्ति हो गई बस तब से ही यह मुद्दा पाकिस्तान के लिए गले की फांस सा बन गया है। पाकिस्तान को यह समझ में भी नहीं आ रहा है कि उसे आगे करना क्या है??? वहीं, विश्व बिरादरी के सामने उसने अनुच्छेद 370 का मुद्दा तो काफी उठाया है लेकिन उसकी एक भी दलील नहीं टिक पाई है। दिलचस्प बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के लगभग सभी देशों (चीन को छोड़कर) ने पाकिस्तान को बैरंग लौटा दिया है। अब बस सिर्फ चीन बचा हुआ है जो उसकी फरियादों को सुन रहा है और वह भी दबाव में आकर क्योंकि चीन का बहुत कुछ पाकिस्तान में दांव पर जो लगा हुआ है।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र चीन के गिड़गिड़ाने पर कश्मीर मुद्दे पर 16 अगस्त, 2019 को बैठक करने जा रहा है। ऐसा कभी नहीं हुआ कि संयुक्त राष्ट्र जैसी मुखिया संस्था को बंद दरवाजे के पीछे बैठक करनी पड़े लेकिन पाकिस्तान के इशारे पर चीन जो न कराए। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब कश्मीर मुद्दे पर कोई बैठक होने जा रही है। हालांकि दूसरी बैठक 1971 की पहली बैठक से कई मायनों में अलग है। पहली बैठक न तो बंद दरवाजे के पीछे थी और न ही सुरक्षा परिषद् के अधिकांश सदस्य देशों ने पाकिस्तान का समर्थन करने से मना कर दिया था। बताते चलें कि यूएनएससी में 1969-71 में ‘सिचुएशन इन द इंडिया/पाकिस्तान सबकॉन्टिनेंट’ विषय के तहत कश्मीर का मुद्दा उठाया गया था।
प्रिया सिन्हा