पटना,
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 अगस्त 2019 को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली के जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर इस जन जागरूकता अभियान को बिहार के करोड़ों नागरिकों तक पहुंचाने के लिए बिहार भूजल विकास मिशन लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जल संचयन एवं जल संरक्षण प्रणाली सोखता निर्माण एवं वर्षा जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम शुरू किया गया
इस हेतु गांव पंचायत स्तर पर एलईडी स्क्रीन युक्त ऑडियो वीडियो के 9 प्रचार वाहनों के माध्यम से 17 अगस्त 2019 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जल जीवन हरियाली तभी होगी खुशहाली के स्लोगन के साथ आम नागरिकों को विभिन्न स्थानों पर जल संचयन एवं संरक्षण के उपायों के बारे में विस्तार से ऑडियो वीडियो के माध्यम से बताया गया औसतन राज्य के प्रत्येक प्रखंड के कम से कम 3 गांव में यह वाहन जाएंगे। एलइडी स्क्रीन युक्त वाहनों में जल संचयन एवं संरक्षण के वृत्तचित्र दिखाकर 10 मिनट रेडियो जिंगल बजा कर एवं बहनों के माध्यम से जल और हरियाली है तभी जीवन है की सार्थकता बताते हुए आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा उल्लेखनीय है कि लघु जल संसाधन विभाग द्वारा अभी तक कुल 912 करोड रुपए की लागत से 832 आहार पाइन तालाब एवं चेक डैम का जीर्णोद्धार कराया जा चुका है इसके अतिरिक्त जल जीवन हरियाली अभियान के तहत चिन्हित अन्य अड़पाई तालाब एवं चेक डैम का भी निर्धारित योजना के अनुरूप किया जाएगा
राजीव कमल