कश्मीर,
कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद उत्पन्न हालात में तेजी से सुधार हो रहे हैं। फोन सेवाएं भी धीरे-धीरे बहाल होने लगी हैं। कश्मीर के 35 थाना क्षेत्रों से पाबंदियां हटाई गई हैं। यहां सोमवार से कक्षा आठ तक के स्कूल खुलेंगे। इसके साथ ही बनिहाल, किश्तवाड़ व भद्रवाह में भी ढील दी गई। संभाग के पांच जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, रियासी में 2 जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को राहत है। थ्री जी तथा फोर जी सेवा हालात की समीक्षा के बाद शुरू किए जाएंगे।आर्टिकल 370 के कुछ प्रावधानों को हटाने से पहले राज्य में लगाई गईं पाबंदियां अब धीरे-धीरे खत्म की जा रही हैं। सामान्य जनजीवन सुचारू बनाने के अब सोमवार से श्रीनगर के 190 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। सीनियर क्लासेज के स्कूल कुछ वक्त बाद खोले जाएंगे।जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल और श्रीनगर के डिविजनल कमिश्नर बशीर खान ने शनिवार देर शाम एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि सोमवार को श्रीनगर के 190 स्कूल खोले जाने की योजना है। रोहित कंसल ने बताया कि श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने शनिवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विद्यालयों के प्रमुखों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जिले में विद्यालयों को खोलने को लेकर गहन चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि रैनवारी और ईदगाह क्षेत्रों में भी कुछ विद्यालय सोमवार को खुलेंगे। विद्यार्थियों की सुरक्षा जिला प्रशासन की मुख्य चिंता है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
निखिल दुबे