बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंचे हैं. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंचे थे.अरुण जेटली को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है! RSS प्रमुख मोहन भागवत रविवार को जेटली का हालचाल लेने के लिए एम्स पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान दौरे से वापस लौट आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे भी जेटली का हाल जानने एम्स जाएंगे।पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्हें देखने पहुंच रहे हैं. अरुण जेटली को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उन्हें देखने एम्स पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली के परिजनों से हालचाल लिया. अरुण जेटली को 9 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था और वहां उनका इलाज चल रहा है.
पुष्कर पराग , नई दिल्ली