दिल्ली,
अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब जाकर जम्मू-कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य से हो रहे हैं। बता दें कि घाटी में करीब दो हफ्ते के बाद स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं, हालांकि स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या बहुत ही कम रही। यही नहीं, धीरे-धीरे श्रीनगर में लैंडलाइन की सुविधा भी शुरू की जा रही है। गौरतलब है कि अभी भी इंटरनेट पर रोक लगी हुई है। इन सबके बीच 19 अगस्त, 2019 को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मसले को लेकर पर बैठक का आयोजन किया जहां उनके साथ NSA अजित डोभाल भी मौजूद रहेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खास बैठक में घाटी की ताजा स्थिति का जायजा पूरा लिया जाएगा। अजित डोभाल काफी दिनों तक जम्मू-कश्मीर में ही थे और वह वहां की स्थिति पर करीब से नज़र भी बनाए हुए थे। देखा जाए तो अजित डोभाल दो दिन पहले ही घाटी से दिल्ली लौटे हैं।
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में अमित शाह, अजित डोभाल के अलावा गृह सचिव और अन्य बड़े अधिकारी भी शामिल रहे हैं। गृह मंत्रालय में यह अहम बैठक करीब आधे घंटे तक चली थी।
प्रिया सिन्हा