सीबीआई और ईडी ने देश के पूर्व वित्त और गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम को हिरासत में ले लिया है.सीबीआई पी चिदंबरम के घर मे दिवार छलांग लगा कर घुसी और पी चिदंबरम को उनके दिल्ली के जोरबाग स्थित घर से हिरासत में लिया गया. पी चिदंबरम बुधवार रात 8 बजकर 10 मिनट पर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे आईएनएक्स मीडिया केस में निर्दोष हैं. चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही रहे थे कि उन्होंने गिरफ्तार करने सीबीआई टीम वहां पहुंच गई. सीबीआई टीम जब तक कांग्रेस मुख्यालय पहुंची पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय से निकलकर जोरबाग स्थित अपने घर पहुंच गए थे.
चेन्नई में मौजूद कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि वे सीबीआई के इस कदम के खिलाफ अदालत जाएंगे, उन्होंने कहा कि अदालत में हम निर्दोष साबित होंगे. कार्ति ने कहा कि उनके पिता को ईडी ने कई बार समन भेजा और वे बार-बार उसके सामने पेश हुए हैं.कार्ति ने कहा कि वे इस मामले का कानूनी रूप से सामना करेंगे.
कौशलेन्द्र पाराशर