लुका-छुपी का खेल खेलने के बाद आखीरकार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की गिरफ्त में आ गए हैं। आईएनएक्स (INX) मीडिया केस को लेकर सीबीआई और ईडी उनकी तलाश में ज़ोरों-शोरों से जुट हुए थे, जो करीब 30 घंटे बाद 21 अगस्त की रात को खत्म हुई। रातभर सीबीआई मुख्यालय में पी. चिदंबरम से पूछताछ जारी रही और आज 22 अगस्त को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम अपने पिता के बचाव में उतर गए हैं और उन्होंने कहा कि उनके पिता ने कभी भी इंद्राणी या पीटर मुखर्जी से मुलाकात नहीं की है और ना ही उन्हें INA के बारे में कुछ पता है। यही नहीं, उन्होंने यह दावा भी किया कि ED के द्वारा उन्हें 20 बार बुलाया गया और हर बार वह पेश भी हुए हैं। कार्ति ने आगे कहा कि सरकार के द्वारा उनके पिता के खिलाफ गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।
आपकी जानाकारी के लिए बता दें कि सीबीआई पूछताछ के दौरान पी. चिदंबरम से इंद्राणी मुखर्जी के बयान को पेश कर सकती है व साथ ही डील से जुड़ी कुछ फाइलें भी पेश कर सकती है।
22 अगस्त, 2019 को सीबीआई की टीम दोपहर दो से चार के बीच राउज एवेन्यू कोर्ट में पी. चिदंबरम को पेश करेगी जहां दिल्ली पुलिस व साथ ही स्पेशल ब्रांच के अधिकारी इस दौरान सादी वर्दी में अदालत के आसपास ही मौजूद रहेंगे। स्पेशल ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक पी. चिदंबरम की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी अदालत में पैरवी करेंगे और सीबीआई की तरफ से अटॉर्नी जनरल बात रखेंगे।
प्रिया सिन्हा,नई दिल्ली