पाकिस्तान भले ही भारत को जम्मू-कश्मीर के मसले पर तमाम चुनौतियां दे रहा हो, लेकिन उसकी इकॉनमी इन दिनों खस्ताहाल है। महंगाई की स्थिति यह है कि सीएनजी, पेट्रोल से लेकर दाल और तेल तक के लिए लोगों को बड़ी रकम चुकानी पड़ रही है। भारत से तुलना करें तो पेट्रोल की कीमत 72 रुपये है, जबकि पाकिस्तान में यह 117 रुपये में मिल रहा है। यही नहीं डीजल की कीमत तो लगभग दोगुनी है। भारत में डीजल 65 रुपये प्रति लीटर है तो पाकिस्तान के नागरिकों को इसके लिए 132 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।
भारत में महज 50 रुपये प्रति किलो के करीब मिल रही सीएनजी के लिए पाकिस्तानियों को 123 रुपये प्रति किलो चुकाना पड़ रहा है। यही नहीं एलपीजी गैस और खाद्यान्न की भी महंगाई चरम पर है। नान रोटी की कीमत पड़ोसी मुल्क में 35-40 रुपये तक के बीच है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी 75 से 80 रुपये किलो के बीच है। यही नहीं कुकिंग ऑइल भी 200 से 220 रुपये तक का है।
रंजय कुमार