सहरसा,छपरा के मढोरा में अपराधियों से मुडभेड़ के दौरान सिपाही मो0 फारुख आलम की हुई मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव बैजनाथपुर ओपी के गम्हरिया लाया गया।जिसके बाद शव को देखने के लिए ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।इस दौरान एसपी राकेश कुमार,डीएम शैलजा शर्मा सहित जिले के तमाम प्रशासन मौजूद थे।जहां परिजन को संतावना दे रहे थे।शहिद सिपाही का पार्थिव शरीर गांव पहुँचने के बाद अंतिम दर्शन के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामीणों तक तांता लग गया।
अपराधियों से मूडभेड़ के दौरान हुई अचनाक मौत से पूरा परिवार अपनी सुध गवां बैठे हैं।घटना की खबर से स्थानीय ग्रामीण के साथ पूरे इलाके के लोग घटना से मर्माहत है।वहिं परिजन शहिद
सिपाही की अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए।आज देर शाम इस्लाम धर्म के अनुसार बैजनाथपुर के गमहारिया कब्रिस्तान में दफनाया जाएग
सहरसा के संवादाता जनिश आलम की रिपोर्ट