बिहार के करीब एक लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति का शिड्यूल बदल गया है। अब अगले माह 18 तारीख से नियुक्ति के लिए आवेदन लिए जाएंगे और अगले वर्ष 16 जनवरी से अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र बांटे जाएंगे। शिक्षा विभाग ने नियोजन कार्यक्रम में हुए बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसी के मुताबिक करीब साढ़े आठ हजार नियोजन इकाइयों में नियुक्ति की प्रक्रिया चलेगी।
गौरतलब है कि 5 जुलाई को शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन का कार्यक्रम जारी किया था। इसके मुताबिक 26 अगस्त से 25 सितम्बर तक आवेदन लिए जाने थे, जबकि नियोजन इकाइयों को 9 से 12 दिसम्बर के बीच नियोजन पत्र बांटना था। पर, जुलाई में जारी मार्ग निर्देश को लेकर अभ्यर्थियों के ढेर सारे आवेदन शिक्षा विभाग को मिले, जिनकी समीक्षा विभाग द्वारा गठित कमेटी ने की और उसकी अनुशंसा पर कई बदलाव किये गये हैं।
संजय कुमार पटना