लुधियाना,
जन्माष्टमी की तिथि को लेकर काफी असमंजस था . दरअसल, इस बार कृष्ण जन्माष्टमी दो दिन यानी कि 23 और 24 अगस्त को पड़ रही है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार विष्णु के आठवें अवतार कृष्ण का जन्म भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस हिसाब से अष्टमी 23 अगस्त को पड़ रही है।
श्री राधा रमन मन्दिर समिति की तरफ से आठ वाँ विशाल जन्माष्टमी का प्रोग्राम 23 अगस्त को बहुत धूम धाम से मनाया जा रहा है। दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हो गया है। महोत्सव में स्थानीय बच्चो ने रोचक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिये है।
,इससे पहले 22 अगस्त को मन्दिर प्रांगण मे अष्टयाम अखंड कीर्तन की शुरुआत की गयी.इसका शुभारंभ पण्डित श्री ओम प्रकाश तिवारी जी ,पण्डित उपेन्दर पांडेय जी ने वैदिक मंत्रोच्चार से किया।दर्जनों कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। 23 अगस्त के प्रोग्राम मे छोटे बच्चो ने अपनी कला से दर्शको का मन मोह लिया बच्चो को सिखाने वाले डायरेक्टर श्री राजेश जी ,श्री हरेंद्र पांडेय जी ने बताया बच्चो मे बहुत उत्साह है इस प्रोग्राम को लेकर सभी बच्चे बहुत ही अच्छे से अपना रोल निभाए ।राधा रमन मन्दिर कमेटी सदस्यो ने फीता काटकर स्टेज उदघाटन किया गया । वही श्री राधा रमन मन्दिर कमेटी की तरफ से मटका तोडने का प्रोग्राम भी रखा गया है ।मन्दिर पण्डित जी श्री ओम प्रकाश तिवारी जी ने बताया 55 फुट की उँचाई पर श्री राधा रमन मंदिर के प्रांगण में नटखट गोपाल के माखन मिश्री का मटका लटकाया गया है ।
निखिल दुबे