मलई गांव जो दरभंगा जिला के गौरा बौराम प्रखंड के अंतर्गत आता है यह सरकारी सुविधाओं से वंचित दिखाई दे रही है यहां ना तो स्वास्थ्य केंद्र है ना शिक्षा की कोई अच्छी व्यवस्था है ना तो शहर और इनके बीच यातायात का सुविधा है यहां के आम जनता क्या कहती है
खुद-ब-खुद आप रूबरू हो जाएंगे यहां आधे से अधिक जनता आज भी अनुदान राशि की आस लगाए बैठे हैं यहां हर साल बाढ़ आती है और हजारों लाखों की फसल को अपने मुंह में समा लेती है आज भी यहां स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं है आखिर इसका जिम्मेवार कौन
संवादाता जनिश आलम के साथ बिजनेस हेड विनय कुमार दरभंगा