गया (बिहार )
बिहार का सबसे पवित्र और एतिहासिक जिला गया में करीब 6 माह से छिपकर रह रहा आतंकवादी जो देश में एक बड़ी आतंकी घटना को देने वाला था अंजाम पकड़ा गया है। कोलकाता एसटीएफ और बिहार एसटीएस की टीम ने गया के मानपुर के बुनियादगंज थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह आतंकी कोलकाता का रहने वाला है और यह काफी समय से अपना नाम बदलकर बुनियादगंज में रह रहा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिरफ्तार किए गए इस संदिग्ध आतंकवादी का नाम एजाज अहमद है जो 30 वर्ष का है। यह शख्स जमात उल-मुजाहिद्दीन संगठन का सक्रिय सदस्य है और यह वर्ष 2007 से ही आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है। बुनियादगंज में वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था।
खबरों के अनुसार उसके पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि एटीएस ने उसे 26 जुलाई यानी कि सोमवार को गया कोर्ट में पेश किया था। सूत्रों के अनुसार गया में होने वाली विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेले पर इसकी खासा नज़र थी।
प्रिया सिन्हा