चतरा गांव जो दरभंगा जिले के गौरा बौराम प्रखंड मैं अवस्थित है यह गांव कमला बलान नदी के पूर्वी तटबंध और पश्चिमी तटबंध के बीच स्थित है यह गांव आज भी विकास जैसे शब्द से वंचित है यहां के गांव वासी का जीवन यापन बाढ़ के पानी के बीच होता है यहां ना तो एक सड़क है ना तो पीने का पानी है और ना ही स्वास्थ्य उपकेंद्र यह गांव आज भी यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से शिक्षा यातायात स्वास्थ्य रोड की आस लगाए बैठे हैं यहां की जनता का जीवन यापन भगवान भरोसे चल रहा है ना तो पीने का साफ पानी मिलता है नाही दवा मिलती है सिर्फ दुआ से ही यह गांव आज भी चलती है आखिर इसका जिम्मेदार कौन स्थानीय प्रशासन या बिहार सरकार ।
संवादाता जनिश आलम के साथ विनय कुमार बिजनेस हेड पटना