पटना होटल मौर्य मे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वस्थ्य बिहार समृद्ध बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि और उद्घाटनकरता के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मंगल की मौजूदगी रही,वह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गए सकारात्मक कार्यों एवं कहानियों के बारे में चर्चा की गई, कार्यक्रम में स्वास्थ्य के अलावे कई विभाग के अधिकारी एवं गैर सरकारी संस्था के लोगों ने भी भाग लिया। इस मौके पर स्वस्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि बिहार ऐतिहासिक स्थल है लेकिन प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पीछे है क्यों आखिर यह एक बड़ा सवाल है। हालांकि उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ दशक में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुए है। लेकिन अभी भी काफी चैलेंज है बिहार में। वही एक बड़ा कारण यह भी है कि ग्रमीण क्षेत्रो में चिकित्सक जाना नही चाहते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों मे मात्र 23 प्रतिशत चिकित्सक ही है। नर्सिंग स्टाफ्स एवं चिकित्सको और संसाधन को बढ़ाया जा रहा है।ताकि डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में जाएं और बेहतर इलाज कर सकें
वहीं स्वस्थ मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय लक्ष्य 2030 को प्राप्त करने के लिए बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2005 से ही व्यवस्तक को सुधारने में लगी है। अब सभी के पास स्वास्थ्य सेवा पहुंच चुकी है।
संजय कुमार पटना