पटना : पटना हाईकोर्ट के बिहार स्टेट बार कौंसिल के रिटर्निंग ऑफिसर नित्यानंद के द्वारा 30 अगस्त को होने वाले बार कौंसिल पटना हाई कोर्ट के चुनाव के सिलसिले में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 30 अगस्त 2019 को पटना हाईकोर्ट के बिहार स्टेट बार कौंसिल का चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसएसपी पटना से फोर्स की मांग भी की गई है।
संवाददाता को संबोधित करते हुए नित्यानंद ने बताया कि 30 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कुल 12 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराई जाएगी एवं कुल मतदाताओं की संख्या करीब 3656 है।
मतगणना के बारे में जानकारी देते हुए नित्यानंद ने बताया कि अगस्त को सुबह 10:00 बजे से अंतिम गिनती की घोषणा तक जारी रहेगी एवं 31 अगस्त को विजेता का नाम घोषित किया जाएगा।
संजय कुमार,पटना