ग्वालियर एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बचे बीजेपी सांसद रवि किशन उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद रवि किशन रविवार को बाल-बाल बच गए। दरअसल, ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय उनका विमान एक बड़े विमान हादसे का शिकार होने से बच गया। बताया गया कि इंजन में खराबी के चलते उनका विमान हवा में ही लहराने लग गया था। हालांकि, समय रहते ही विमान को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद रवि किशन ग्वालियर में आयोजित स्वेच्छानुदान राशि वितरण
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। कार्यक्रम समापन के बाद दिल्ली जाते समय जैसे ही उनके विमान ने एयरपोर्ट पर उड़ान भरी कि वह आसमान में जाकर लहराने लगा। पायलट ने समय रहते चतुराई से विमान को ग्वालियर एयरपोर्ट पर ही उतार लिया। रवि किशन ने कहा कि भगवान की कृपा से हम बच गए नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि विमान के इंजन में खराबी आ गई थी। अभी भी विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर ही है।रवि किशन विशेष विमान से सुबह ग्वालियर पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के बाद वह वापस दिल्ली लौट रहे थे, जिस दौरान ये बड़ा हादसा होते-होते बचा। भोजपुरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन के रूप में मशहूर रवि किशन गोरखपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने हैं। रवि किशन ने महागठबंधन के कैंडिडेट को 3,01,664 मतों से हराया था। रवि किशन की जीत के साथ ही भाजपा ने गोरखपुर की सीट वापस ले ली है।
कौशलेन्द्र