लुधियाना
वार्ड नम्बर 28 लुधियाना ढंडारी खुर्द गंदे पानी की वजह से निवासी घुट घुट कर जीने को मजबुर लोगो द्वारा लुधियाना MLC को चेतावनी सडक पर खड़े गंदे नलियों के पानी को साफ नही किया गया लोगो को साफ पीने का पानी नही मिल रहा ।लुधियाना कारपोरेशन द्वारा कोई उचित कदम ना उठाए जाने के विरोध में सोमवार को सुबह 10:30 बजे ढ़ंडारी ओवरब्रिज पर हल्का शहनेवाल से मौजूदा MLA सरदार सरनजीत सिंह ढिल्लो और वार्ड नंबर 28 से काउंसलर परमजीत सिंह उर्फ टोना गरचा की अगुवाई में चक्का जाम किया गया ।मौको पर मौजुद नगर निवासी बिजेन्द्र गोयल,गुरपाल सिंह अप्पू गरचा,हैप्पी डॉक्टर,गर्ग लाला,रौशन लाल, संजय कुमार प्रसाद ,शशिकान्त मिश्रा,सोनू पांडेय,कमलेशवर कुमार ,सुजीत शर्मा पुरे नगर के लोगो ने मिलकर चक्का जाम मे सहयोग किया । टोना गरचा ने बताया की कई बार सिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नही किया जा रहा , वार्ड नंबर 28 की सडको का प्रयोग करके हर दिन लाखो लोग अपने काम पर जाने के लिये इलाके से निकलते है पानी खड़े होने की वजह से लोगो को जान खतरे मे डालकर पानी पार करना पड्ता है रात्रि मे सबसे ज्यादा खतरा है क्युकी स्ट्रीट लाईट भी नही लगया गया है अंधेरे की वजह से दुर्घटना होना सम्भव है । वही MLC अधिकारी से बात करने पर MLC अफ़सर ने बताया सभी मुख्य सम्बंधित अधिकारी को हिदायत दी गई है की जब तक समस्या का हल नही होता रेगुलर काम करके जल्दी से जल्दी हल किया जायेगा अफ़सर ने तुरंत ही इलाके की सभी गली मुहल्लो मे अपने अधिकारीयो को भेजकर काम शुरु करने का निर्देश दिया वही अफ़सर द्वारा सम्बंधित अधिकारियो के वेतन पर रोक लगने को कहा गया जब तक समस्या का हल नही होता किसी अधिकारी को उसका वेतन नही दिया जायेगा समस्या का मुख्य कारण बताते हुये अफ़सर ने बताया इलाके मे बने बेड़े है जिसमे बहुत अधिक मात्रा मे पानी का दुरपयोग होने की वजह से सिव्रेज की क्षमता से ज्यादा पानी गिरने से ये समस्या आयी है जिसका हल जल्द से जल्द किया जायेगा।वही मौके पर मौजुद वार्ड 28 के मुहम्मद शहजाद शिव कॉलोनी ,दुर्गा कॉलोनी ,जगदीश कॉलोनी,ईस्वर कॉलोनी,न्यू दुर्गा कॉलोनी जहा हर महिने सिव्रेज की समस्या से गली मुहल्लो मे2 फुट तक पानी खडा रहने की वजह से रोड खराब हो रहे है।सफाई के मामले मे भी कोई ध्यान ना होने की वजह से बुरा हाल हो रहा है ।प्रेम नगर की रोड इट का बना था जहा अब इट की जगह दलदल हो गया है हालत इतना ज्यादा खराब है रोड से निकलना मुश्किल है ।जिस वजह से लोगो की दुकानदारी खराब हो रही है विजनेश ठप हो गया है लोगो की रोजी रोटी खतम हो गया । पानी खड़े होने से जो गंदगी फैल रही है उससे बिमार होने वालो की संख्या बढती जा रही है । पुछे जाने पर लोगो ने बताया की कोई MLC अधिकारी इलाके मे काम करने नही आते और TAX लेने सबसे पहले पहुचते है आगे उन्होने बताया की यहा पर स्मार्ट सिटी और प्रधानमंत्री द्वारा लागू किया गया स्वच्छता अभियान का कोई भी अंश नही है यहा देखा जाये तो सबसे पिछड़ा सबसे गंदगी वाला इलाका बना हुआ है आज लुधियाना वार्ड 28 आगे की करवाई के लिये शहजाद ने बताया अगर MLC काम नही करती है तो अब G.T. रोड जाम किया जायेगा और उससे होने वाले नुक्सान का जिमेदारी MLC लुधिअना की होगी । लोगो ने पंजाब सरकार के खिलाफ पंजाब सरकार मुर्दाबाद,MLC मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
कौशेन्द्र पराशर