भारतीय वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ के साथ विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने लड़ाकू विमान मिग-21 में उड़ान भरी। गौरतलब है कि भारत द्वारा बालाकोट में स्थित आतंकी ठिकानों पर 27 फरवरी को हवाई हमला करने के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। बता दें कि उस वक्त अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मिग-21 ही उड़ा रहे थे।
आपको याद दिला दें कि अभिनंदन ने पाकिस्तान की हिरासत से छुटने के बाद पहली बार विमान उड़ाया था। वीर चक्र से सम्मानित अभिनंदन और धनोआ ट्रेनर वर्जन वाले मिग-21 विमान में थोड़ी दूर तक उड़े।
बताते चलें कि बालाकोट पर हवाई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था और उसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन एक बड़ा चेहरा बने थे। और तो और उनके भारत लौटने के बाद दोबारा विमान उड़ाने पर सस्पेंस बन गया था लेकिन तब वह वायुसेना प्रमुख धनोआ ही थे जिन्होंने साफ कह दिया था कि मेडिकल फिटनेस के बाद अभिनंदन दोबारा विमान ज़रूर उड़ाएंगे और देखिए उन्होंने अपना वादा भी निभाया और अब “अभिनंदन इज़ बैक”।
प्रिया सिन्हा