पटना में ऑटो वाले ने चक्का जाम किया 10 सूत्री मांगों को लेकर ऑटो पूरी तरीके से परिचालन रोक दिया गया पटना नगर निगम और पटना के प्रशासन ऑटो स्टैंड को हटा दिया हमें खड़े रहने की जगह तक नहीं दी गई वही ट्रैफिक के नए नियम से ऑटो वाला में काफी रोष है उनका कहना है कि 800 और 1000 का चालान हम नहीं दे सकते हैं रोज कमाते हैं और खाते हैं इस नियम से हमें ज्यादा पैसे देने पढ़ रहे हैं ट्रैफिक पुलिस वाले कहते हैं
तुमने चप्पल पहना है ₹1000 फाइन देना पड़ेगा जूते पहनकर ऑटो चलाइए सरकार को इस पर पहल करनी चाहिए और बीच का रास्ता निकालना चाहिए ऑटो चालकों की बात प्रशासन को सुननी चाहिए
रिपोर्ट- राजीव कमल