भारतीय सेना को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, सेना ने बॉर्डर पर से लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। इन आतंकियों का मकसद कश्मीर में दहशत फैलाने का था। इस बात की जानकारी खुद चिनार सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें 22 अगस्त को देर रात बारामूला बॉर्डर के पास से दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि घाटी में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान का मकसद कश्मीर में अशांति फैलाने का है। चौंका देने वाली बात यह है कि पाक सेना खुद आतंकियों की मदद कर रही है। बताते चलें कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम खलील अहमद और मोजाम खोकर है।
प्रिया सिन्हा