ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो-मार्ट में ग्लोबल कंवेंशन कॉर्पोरेशन ऑफ पार्टीज़-14 (कॉप-14) का आयोजन किया गया है, जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआईपी लोग नज़र आए। खबरों की मानें तो इस मौके पर पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करने वाले थे लेकिन किसी कारणवस उनका कार्यक्रम रद्द हो गया।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे और वह रक्षा एक्सपो को लेकर उनसे बैठकर करेंगे।
इस खास एक्सपों में करीब 196 प्रदेशों के प्रतिनिधि पहुंचे हुए थे लेकिन पाकिस्तान डेलिगेट्स की सीट खाली पड़ी रही। इस शुभ कार्यक्रम की शुरुआत प्रकाश जावड़ेकर ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताकर किया।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति को धरती मां बताया और साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति में जो प्रकृति और मनुष्य के बीच में जो संबंध है वह भी बताया। पीएम मोदी ने क्लाइमेंट चेंज को लेकर चिंता चताई और कहा कि भारत प्रकृति की रक्षा करने के लिए हर प्रयास में हमेशा आगे रहेगा।
प्रिया सिन्हा