जम्मू-कश्मी
कांप उठा जम्मू-कश्मी वह भी किसी गोली-बारूद के खूनी खेल से नहीं बल्कि भूकंप के झटके से। जी हां, जम्मू-कश्मीर सहिद हिमाचल में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता रिक्ट स्केल पर 5.0 मापी गई है। बता दें कि भूकंप दोपहर 12 बजकर 10 मीनट पर आया। अच्छी खबर यह है कि इस दौरान किसी को कोई भी हानि नहीं पहुंची है।
बता दें कि आधे घंटे में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उतपन्न हो गई थी और सभी अपने-अपने घरों से निकलर खुले स्थानों में आ गए थे। गौरतलब है कि भूकंप के दोनों झटके का केंद्र जम्मू-कश्मी की बॉर्डर (सीमा) से लगे चंबा में था।
यूं तो जम्मू-कश्मी व हिमाचल में आए दिन भूकंप के झटके मिलते रहते हैं लेकिन अब तक किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
प्रिया सिन्हा