मुंबई
महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री (शहर) डॉ. रणजीत पाटील और गृह राज्यमंत्री (ग्रामीण) दीपक केसरकर ने पाकिस्तान से भारत स्थलांतरित हुए अल्पसंख्यक समाज के 23 नागरिकों को भारत की नगरिकता प्रदान की। पहले पाकिस्तान में रहने और बाद में स्थलांतरित होकर भारत भूमि पर आ जाने वाले अल्पसंख्यक समाज के लोगों को नागरिकता देने का अधिकार केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को प्रदान किया है।
स फैसले से जलगांव, औरंगाबाद, अमरावती व कोल्हापुर जिले में रहने वालों को लाभ मिला है। कई वर्षों से भारत में रह रहे इन लोगों ने भारतीय नागरिकता देने की मांग की थी। गृह राज्यमंत्री (शहर) डॉ. रणजीत पाटील का कहाना है कि पिछले कई साल पहले पाकिस्तान से भारत आए और अब यहीं रहने वाले नागरिकों द्वारा भारतीय नागरिकता की मांग की जा रही थी।
पाटील ने कहा कि इस मांग को पूरा करना खुशी की बात है। इस अवसर पर पूर्व विधायक गुरुमुख जगवानी, उप सचिव वेंकटेश भट, उप सचिव युवराज अजेटराव और अन्य उपस्थित थे।
अखिलेश कुमार