अब भारतीय रेल में भी फ्लाइट जैसी सुविधा मिलने वाली है. आपको हैरानी हो रही होगी कि आखिर ट्रेन में सफर के दौरान कौन-सी ऐसी सुविधा मिलेगी, जिसकी तुलना फ्लाइट से की जा रही है. दरअसल भारतीय रेल में नई पहल के तहत अब फ्लाइट्स की तर्ज पर वंदे भारत ट्रेन में एयर होस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड्स रखे जाएंगे. ये ट्रायल प्रोजेक्ट पहले ही इस ट्रेन में शुरू किया जा चुका है. वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को इस पायलट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई है. इस सर्विस की शुरुआत दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक IRCTC ने वंदे भारत ट्रेन में 6 महीने के लिए 34 ट्रेंड एयर होस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड्स को जॉब पर रखा है. खबर के मुताबिक अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसके बाद रेलवे की ओर से दूसरी ट्रेनों में भी इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी. IRCTC के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए काफी मेहनत की जा रही है. आमतौर पर ट्रेन में यात्रियों को खाना परोसने वालों को लाइसेंस्ड केटरर्स 8,000-10,000 रुपये प्रति महीना देते हैं लेकिन बेस्ट सर्विस देने के लिए आईआरसीटीसी इन एयर होस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड्स को 25,000 रुपये प्रति महीना दे रही है.
संजय कुमार