उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा पहुंचे नरेंद्र मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय वेटरनेरी विश्वविद्यालय में पशुओं के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “देश में गाय और ओम का नाम सुनने पर लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं।”
पीएम मोदी के इस एक बयान से विपक्षी टीम तिलमिला उठे हैं और उन पर आरोप साध रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संविधान के हवाले से नसीहत दे डाली है।
ओवैसी ने कहा कि – “गाय हमारे हिंदू भाईयों के लिए एक पवित्र जानवर है लेकिन संविधान में मनुष्यों को जीवन और समानता का अधिकार दिया गया है… मुझे उम्मीद है की प्रधानमंत्री इसे ध्यान में अवश्य रखेंगे।”
उधर दूसरी ओर सीपीआई नेता डी राजा ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि – “मैं नहीं जानता कि प्रधानमंत्री के यह सब कहने का क्या मतलब है… वह ओम और गाय के नाम पर क्या संदेशा देना चाहते हैं??? ओम और गाय के नाम पर भाजपा लोकतंत्र को बर्बाद कर रही है… प्रधानमंत्री को इंसानों की बात करनी चाहिए… आर्थिक मंदी के कारण लोगों को हो रही समस्याओं की बात करनी चाहिए। लेकिन वह ओम और गाय के नाम पर सरकार की आलोचना करने वालों पर निशाना साथ रहे हैं।”
प्रिया सिन्हा