12 सितंबर, 2019 पूरे झारखण्ड वासियों के लिए काफी बड़ा दिन है क्योंकि आज 19 साल बाद झारखण्ड को मिला है अपना विधानसभा। बता दें कि बिहार से अलग राज्य बनने के करीब 19 साल बाद इस नए और भव्य विधानसभा की स्थापना हुई जिसका खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस खास उद्देश्य से झारखण्ड को बिहार से अलग राज्य बनाया था, उन्हों सपनों का झारखण्ड बनाने के लिए पीएम मोदी झारखण्ड से ही कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवनिर्मित विधानसभा भवन 39 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसे 465 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इस खास विधानसभा में 162 विधायकों के बैठने की क्षमता है। इस भवन का बिल्डअप एरिया 57,220 वर्ग मीटर है और यह देश में पहला विधानसभा है जिसका 37 मीटर ऊंचा गुंबद है। यही नहीं, यह देश की पहली पेपरलेस विधानसभा होगी और वह जल और ऊर्जा संरक्षण के साथ। इस भव्य भवन के छत पर झारखण्डी संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।
दिलसच्प बात यह है कि 82 सीटों वाली झारखण्ड विधानसभा में बीजेपी ने इस बार मिशन-65 का लक्ष्य तय कर लिया है। गौरतलब है कि पिछले चुनावों में बड़ी मसक्कत करने के बाद सरकार बन पाई थी और इस बार बीजेपी अपना कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विधानसभा के उद्घाटन के साथ साथ कई योजनाओं की शुरुआत भी करने जा रहे हैं जैसे कि – किसान मानधन योजना, शिक्षा के तहत एकलव्य योजना, छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन योजना और मल्टी मॉडल टर्मिनल।
प्रिया सिन्हा