पटना,
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा और जदयू के नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। इस बीच, बुधवार को उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि नीतीश ही बिहार एनडीए के कैप्टन हैं। उन्होंने लिखा कि नीतीश ही 2020 में होने वाले चुनाव का चेहरा होंगे। जब कैप्टन चौके-छक्के मार रहा है तो फिर किसी बदलाव की जरूरत नहीं है।
हालांकि, ट्वीट करने के 10 मिनट बाद सुशील मोदी ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया था। लेकिन बाद में जब मामला चर्चा में आया तो एक घंटे बाद पोस्ट कोरीट्वीट कर दिया। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने ट्वीट डिलीट नहीं किया था। गलती से वह होमपेज से हट गया था।पटना. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा कौन होगा इसको लेकर लगातार बयानबाजी की सिलसिला जारी है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में सुशील मोदी के ट्वीट को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि आज सुशील मोदी ने क्लियर कर दिया उनको नरेंद्र मोदी के चेहरे पर कोई विश्वास नहीं है.दरअसल, बुधवार को डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के कैप्टन हैं और 2020 में होने वाले अगले विधान सभा चुनाव में भी वही कैप्टन बने रहेंगे. ऐसे भी जब कैप्टन हर मैच में चौका और छक्का जड़ रहा हो और विरोधियों की पारी से हार हो रही हो तो किसी भी प्रकार के बदलाव का सवाल ही कहां उठता है?’
संजय कुमार