सहरसा :- एक तरफ सरकार शराबबंदी कानून लागू कर वाहवाही बटोर रही है। वहीं बिहार के लगभग सभी जिले में रोज शराब की खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला जिले के बैजनाथपुर का है जहाँ पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बैजनाथपुर पुलिस शिविर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बैजनाथपुर ओ०पी० प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि बैजनाथपुर – सौरबाजार मार्ग में शराब से लदी एक पिकअप लगा हुआ है। जिसके बाद बैजनाथपुर ओ०पी० प्रभारी संजीव कुमार ने कार्यवाही करते हुए उक्त गाड़ी की जाँच की गई जिसमें 98 कार्टुन हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग की कुल 2352 बोतल के साथ मौके से तीन लोगों को तीन मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों युवक का नाम क्रमशः राजु दास, अजय टुड्डू एवं संत सुमन है जो गिरिडीह जिला व थाना के अलग अलग गाँव के रहने वाले हैं। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मौके पर सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी, बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार, एसआई संजय कुमार सहित अन्य मौजुद रहे।
सहरसा से संवादाता जनिश आलम की रिपोट