भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह अमेरिका के लिए रवाना होंगे और वह अपने इस नए कार्यकाल में पहला दौरा करेंगे। यही नहीं, वहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA – United Nations General Assembly) को संबोधित भी करेंगे। खबरों के अनुसार यूएनजीए में जाने से पहले पीएम मोदी अमेरिका में टेक्सास के ह्यूस्टन शहर जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो यहा 50 हजार से ज्यादा लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए जुटेंगे। खास बात यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं।
22 सितंबर को ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में वह संबोधन करेंगे और इसे लेकर ही अमेरिका में पीएम मोदी के लिए हाउडी मोदी (HOWDY MODI) का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस खास दौरे में पीएम मोदी भारत और अमेरिका के संबंध को औऱ मजबूद करने की कोशिश करेंगे और साथ ही देशों के संबंधों, संस्कृति व व्यापार पर भी बातें करेंगे।
हाउडी मोदी (HOWDY MODI) का अर्थ –
हाउडी शब्द जो है वह शॉर्ट फार्म में इस्तेमाल किया जाता है और इसका पूरा मतलब होता है कि “हाउ डू यू डू… यानी आप कैसे हैं???” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है। बस इसी कारण नरेंद्र मोदी के अभिवादन के लिए यहां हाउडी मोदी (HOWDY MODI) का प्रयोग हो रहा है यानी “हाउ डू यू डू मोदी???”
अमेरिका में 24 सितंबर, 2019 को नरेंद्र मोदी की तरफ से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा और इसी खास दिन बिल एंड मेलिंडा गेस्ट हाउस फाउंडेशन की ओर से पीएम मोदी को ग्लोबल पीसमेकर (Global Peacemaker) सम्मान से भी नवाज़ा जाएगा। बताते चलें कि पीएम मोदी को यह सम्मान स्वच्छता के क्षेत्र में उठाए गए कदमों के लिए दिया जा रहा है।
प्रिया सिन्हा