केंद्रीय राज्यमंत्री और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों ने बहुत बुरी तरह बर्ताव किया। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में जब सुप्रियो पहुंचे तो लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि छात्रों ने उनके कुर्ते फाड़ दिए, उनके साथ मारपीट की और चश्मा भी तोड़ डाला। बदसलूकी करने वाले छात्रों की तस्वीरें भी सामने आई है।वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिशन (आइसा) के छात्रों ने भाजपा सांसद और केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो के कार्यक्रम में शामिल होने का विरोध किया। इस दौरान छात्रों ने केंद्रीय मंत्री को काले झंडे भी दिखाए। छात्रों की धक्का-मुक्की में वे जमीन पर गिर गए और उनका कुर्ता भी फाड़ दिया गया।
जब सुप्रियो ने परिसर से बाहर जाने की कोशिश की ताे लाल-काले झंडे लहरा रहे छात्रों ने परिसर का गेट जाम कर दिया। इस बीच सुप्रियो और उनके साथ आए भाजपा नेता और कलाकार अग्नि मित्रा पॉल के साथ छात्रों ने धक्का-मुक्की की। छात्रों के हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री काफी देर तक फंसे रहे। विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों का विरोध उग्र होने के बाद सीआरपीएफ जवानों को मदद के लिए बुलाया गया, लेकिन जवान भी भीड़ में फंसे रहे। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को बचाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास पहुंचे तो आक्रोशित छात्रों ने उनके साथ भी बदसलूकी की। इसके बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी विश्वविद्यालय पहुंचे .राज्यपाल जगदीप धनखड़ के पहुंचने पर भी छात्रों का बवाल जारी था। वह करीब दाे घंटे से फंसे सुप्रियो को अपने साथ सुरक्षित निकाल लाए। पूरे मामले पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। भाजपा नेताओं ने इस घटना की निंदा की है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
संजय कुमार