चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान… महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 21 सितंबर, 2019 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान कर दिया है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और फिर दोनों ही राज्यों के नतीजे 24 अक्टूबर को सामने आएंगे।
ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कड़ा इंतज़ाम –
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह साफ कहा है कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है। यही नहीं, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को इन्हें डबल लॉक में भी रखा जाएगा। कोई भी उम्मीदवार और उनके साथी एक निश्चित सुरक्षित दूरी से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर निगाहें आराम से रख सकते हैं। चुनाव आयोग इस दौरान उम्मीदवारों, पार्टियों के सोशल मीडिया पर भी अपनी कड़ी नज़र रखेगा। बताते चलें कि चुनाव आयोग की ओर से इस दौरान अलग-अलग राज्यों की 64 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान भी कर दिया गया है।
प्रिया सिन्हा