लगभग एक घंटा तक परिजन-समर्थक के साथ वार्ता होने के बाद पुलिस विधायक के पैतृक गांव लसाढ़ी स्थित घर पर पहुंची, जहां कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी. इस दौरान वहां हजारों लोग जुट गये थे. एएसपी अभियान नितिन कुमार के नेतृत्व में गयी टीम में सदर एसडीपीओ अरुण प्रकाश, पीरो के डीएसपी अशोक कुमार आजाद, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता सहित दर्जन भर थानों की पुलिस थी. मालूम हो कि शनिवार को प्रथम एडीजे सह पाॅक्सो एक्ट कोर्ट के न्यायाधीश आरके सिंह ने विधायक के खिलाफ कुर्की-जब्ती को लेकर आदेश निर्गत किया है, जिसका अनुपालन रविवार को भोजपुर पुलिस द्वारा किया गया.
सेक्स रैकेट मामले में राजद विधायक अरुण यादव के घर की कुर्की-जब्ती
आरा : चर्चित सेक्स रैकेट के मामले में फरार संदेश के राजद विधायक अरुण यादव के घर की रविवार को कुर्की-जब्ती की गयी. कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के लिए एएसपी अभियान नितिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के टीम दोपहर लगभग एक बजे अगिआंव स्थित विधायक के मकान पर पहुंची, जहां उसे कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.
हजारों की संख्या में जुटे विधायक समर्थकों ने कहा कि यह मकान अरुण यादव की पत्नी किरण देवी के नाम से है और वह पंजाब नेशनल बैंक से फाइनांस है. उस मकान पर लगभग दो करोड़ रुपये का लोन बाकी है. ऐसी स्थिति में इस मकान की कुर्की-जब्ती नहीं की जा सकती है.
संजय कुमार