मोरी के राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा नौ के एक छात्र की हत्या के बाद रविवार को स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने हत्यारोपी छात्र को उनके हवाले करने और बाहरी लोगों को मोरी से निकालने की मांग को लेकर थाना घेर लिया। साथ ही बाजार बंद कराकर सड़क पर जाम लगा दिया। मोरी के इंटर कॉलेज में शनिवार को छुट्टी के समय कक्षा नौ के दो छात्रों में मारपीट हो गई। सूचना पर शिक्षक जब मौके पर पहुंचे तो वहां हडवाड़ी गांव का हरिलाल (13) पुत्र नौनूलाल घायल पड़ा था। शिक्षक उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने हरिलाल की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। दून ले जाते समय छात्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया। छात्र की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने रविवार सुबह आरोपी छात्र को खुद को हवाले करने, बाहरी लोगों को मोरी से बाहर करने व कॉलेज प्रशासन की जांच की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद बाजार बंद कराकर मोरी तिराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासन के अफसरों की लोगों को समझाने की कोशिश नाकाम रही। सीओ श्रीधर बडोला ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कौशलेन्द्र पराशर